कृषि मंत्री ने भाकृअनुप-नार्म में तीन नई बुनियादी सुविधाओं की आधारशिला रखी

कृषि मंत्री ने भाकृअनुप-नार्म में तीन नई बुनियादी सुविधाओं की आधारशिला रखी

17 जून 2023, हैदराबाद

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म), राजेन्द्रनगर, हैदराबाद में तीन नई बुनियादी सुविधाओं अर्थात् नए संकाय भवन, किसान प्रशिक्षण केन्द्र तथा महिला/ बालिका छात्रावास की आधारशिला रखी।

KVKs-Rajasthan-Haryana-Delhi-inaugurated-01_0  The-Agriculture-Minister-lays-Foundation-ICAR-NAARM-02  The-Agriculture-Minister-lays-Foundation-ICAR-NAARM-03.jpg  The-Agriculture-Minister-lays-Foundation-ICAR-NAARM-04

श्री कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) तथा डॉ. चिरूकमल्ली श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-नार्म इस अवसर पर उपस्थित थे।

श्री तोमर ने अपने संबोधन में नार्म के प्रयासों और योगदान की सराहना की और आग्रह किया कि नई सुविधाएं भारतीय कृषि और कृषक समुदाय के लिए निर्बाध समर्थन और सेवाएं प्रदान करने के प्रयास को और अधिक मजबूत बनाएगी।

श्री चौधरी ने नार्म को बधाई दी और नार्म के सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।

इससे पहले, डॉ. पाठक ने बताया कि इन सुविधाओं का निर्माण 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जो अकादमी के क्षमता निर्माण तथा थिंक टैंक नीति समर्थन के अपने दृष्टिकोण और जनादेश को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगी।

(स्रोत: भाकृअनुप-नार्म, हैदराबाद)

×