आईसीएआर के फेसबुक पेज पर फोटो/चित्रकला प्रतियोगिता

आईसीएआर के फेसबुक पेज पर फोटो/चित्रकला प्रतियोगिता

सूचना एवं दिशानिर्देश

आयोजक
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली

विषय

बच्चों (6-15 वर्ष) के लिये

हमारे पेड़-पौधे
चाहे ग्रामीण इलाके हों या शहरी, हमारे आसपास कुछ या अनेक प्रकार के पेड़-पौधे हैं। ये फसल, सजावटी पौधों, झाड़ी आदि के रूप में हो सकते हैं। इनके अतिरिक्त प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनेक जीव-जंतु और पक्षी भी हैं। इनकी सुंदरता को अपने कैमरे या चित्रकला के माध्यम से उकेरें। .

वयस्कों (15 वर्ष और उससे अधिक) के लिये विषय

कृषि के विभिन्न स्वरूप
हमारे देश में बागवानी, पशुपालन, मात्स्यिकी तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों के रूप में कृषि के विभिन्न स्वरूप हैं। यह प्रत्येक स्वरूप सुन्दर और शानदार है। फोटो अथवा चित्रकला के माध्यम से कृषि के इन खूबसूरत स्वरूपों को संजोएं।

कौन भाग ले सकता है

इस प्रतियोगिता में सभी भाग ले सकते हैं। आईसीएआर और इसके घटकों (मुख्यालय, संस्थान, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय ब्यूरो, निदेशालय/परियोजना निदेशालय, क्षेत्रीय केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र आदि) में कार्यरत कर्मचारी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।

भाग लेने के नियम

  • एक प्रतिभागी केवल एक ही फोटो, ड्राइंग या डिजिटल ड्राइंग भेज सकता है
  • फोटो/ड्राइंग को response.icar@nic.in पर ई-मेल करें
  • प्रतिभागी को निम्न सूचनाएं देनी आवश्यक हैः

मैं उद्घोषित करता/करती हूं कि यह मेरा निजी मौलिक रचनात्मक कार्य है।.

प्रतिभागी का नाम................................................................................
जन्मतिथि (दिन/माह/वर्ष)....................................
दूरभाष................................................................
ई-मेल.................................................................................
पता...............................................................................................................................
देश.....................................

  • चित्रों व फोटो को स्कैन कर response.icar@nic.in पर मेल करें। हार्डकॉपी स्वीकार नहीं की जाएंगी

फोटो/ड्राइंग भेजने की अन्तिम तिथि- 23 जून, 2013

निर्णय एवं पुरस्कार

23 जून 2013 तक प्राप्त फोटो/ड्राइंग को 25 जून, 2013 को आईसीएआर के आधिकारिक फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/InAgrisearch?ref=hl) पर अपलोड किया जाएगा। 25 जून से 14 जुलाई, 2013 के बीच प्रत्येक फोटो पर किये गए लाइक की संख्या के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। परिणाम आईसीएआर के स्थापना दिवस अर्थात 16 जुलाई, 2013 को आईसीएआर के फेसबुक पेज पर घोषित किया जाएगा।

  • नकद पुरस्कारः दोनों वर्गों में सर्वाधिक लाइक के आधार पर पांच फोटो/ड्राइंग को 2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
  • प्रत्येक प्रतिभागी को भागीदारी का डिजिटल प्रमाणपत्र भेजा जाएगा

बौद्धिक सम्पदा अधिकार

फोटो/ड्राइंग आयोजक द्वारा वापस नहीं किये जाएंगे। प्रतिभागियों के पास सभी बौद्धिक सम्पदा अधिकार सुरक्षित रहेंगे। यद्यपि आईसीएआर के पास भेजी गई फोटो/ड्राइंग को किसी भी माध्यम से प्रकाशित/प्रसारित करने का अधिकार होगा।

मूल्यांकन का आधार

  • विषय से संबद्धता
  • गुणवत्ता
  • स्पष्टता एवं दृष्टि
  • संदेश

जानकारी
अधिक जानकारी के लिये कृपया response.icar@nic.in पर ई-मेल करें।

आईसीएआर के पास प्रतियोगिता को निरस्त करने के साथ ही इसमें कोई भी परिवर्तन अथवा सुधार के पूर्ण अधिकार हैं।

आईसीएआर का निर्णय अंतिम व बाध्यकारी होगा।

×