भाकृअनुप-आईआईएसआर के केवीके लखीमपुर खीरी- द्वितीय का उद्घाटन

भाकृअनुप-आईआईएसआर के केवीके लखीमपुर खीरी- द्वितीय का उद्घाटन

28 फरवरी, 2024, उत्तर प्रदेश

भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), लखीमपुर खीरी-II के कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और श्री अजय मिश्रा टेनी, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा आज अन्य गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में किया गया।

Inauguration of ICAR-IISR, KVK Lakhimpur Khiri-II  Inauguration of ICAR-IISR, KVK Lakhimpur Khiri-II

श्री सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर खीरी के दो केवीके द्वारा किसानों को उन्नत बीज और उन्नत फसल प्रबंधन तकनीक प्रदान करने पर प्रकाश डाला। श्री शाही ने कृषि में स्थिरता के लिए विविध दृष्टिकोण तथा प्राकृतिक संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकियों के महत्व पर जोर दिया।

श्री अजय मिश्रा टेनी ने आय एवं प्राकृतिक संसाधनों को बनाए रखने में जिला कृषि के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की सक्षम नीतियों के माध्यम से आय में वृद्धि की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए, सरकारी प्रथाओं एवं नीतियों के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

डॉ. आर. विश्वनाथन, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसआर, लखनऊ ने नई स्थापना के माध्यम से गन्ना उत्पादक किसानों की सहायता के लिए आईआईएसआर की प्रौद्योगिकियों तथा गतिविधियों पर चर्चा की।

भाकृअनुप के सहायक महानिदेशक (कृषि विस्तार), डॉ. रंजन के. सिंह ने इस नए केवीके द्वारा की जाने वाली अनिवार्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी के साथ-साथ किसान मेले का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुल 1300 किसानों एवं अन्य हितधारकों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ)

×