भाकृअनुप-आईआईएसएस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

भाकृअनुप-आईआईएसएस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

7 मार्च, 2024, भोपाल

भाकृअनुप-भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (आईआईएसएस), भोपाल के महिला प्रकोष्ठ ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। "स्थायी कृषि के लिए कृषि-अपशिष्ट के पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग" पर कृषक महिलाओं को जागरूक करने तथा प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया था।

International Women's Day Celebration at ICAR-IISS  International Women's Day Celebration at ICAR-IISS

मुख्य अतिथि, श्रीमती पद्मप्रिया बालकृष्णन (आईएफएस), निदेशक, वन विहार, भोपाल ने देश की समृद्धि के लिए महिला किसानों में निवेश के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्थायी संसाधन प्रबंधन, सामुदायिक शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण वकालत के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण में महिलाओं की क्षमता पर प्रकाश डाला। श्रीमती बालाकृष्णन ने जैव विविधता के पोषण, संरक्षण रणनीतियों को लागू करने तथा स्थानीय समुदायों एवं प्रकृति के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देने में कृषक महिलाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। "महिलाओं की प्रगति में निवेश में तेजी लाएं" विषय पर उनके संबोधन ने महिला किसानों में निवेश की आवश्यकता को रेखांकित किया।

भाकृअनुप-आईआईएसएस के निदेशक, डॉ. सिबा प्रसाद दत्ता ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और एक्सपोजर विजिट के माध्यम से कृषक महिलाओं को सशक्त बनाने में निवेश के महत्व पर जोर दिया और प्रगतिशील कृषक महिलाओं तथा उपलब्धि हासिल करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सेल (भाकृअनुप-आईआईएसएस) की अध्यक्ष, डॉ. संगीता लेंका भी उपस्थित थीं

कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक और तकनीकी कर्मचारियों सहित लगभग 150 कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

(भाकृअनुप-भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल)

×