भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

21 जून, 2023, करनाल

भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आज आयोजन किया गया। इस वर्ष के योग दिवस को संस्थान ने एक मुहिम “हमारा मिशन स्वस्थ भारत” के तौर पर मनाया है। करनाल के प्रसिद्ध योग गुरु, श्री दिनेश गुलाटी इस मुहिम के संयोजक है।

गेहूँ-जौ-अनुसंधान-संस्थान-करनाल-योग-दिवस-01.jpg

श्री गुलाटी ने बताया कि योग और प्राणायाम हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक तथा अध्यात्मिक विकास में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि अगर योग, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम को एक साथ जोड़कर प्रतिदिन 1 से 1.5 घंटे निरंतर योगाभ्यास करते हैं तो इसका हमारे स्वास्थ्य पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इससे हम अपने आप को निरंतर स्वस्थ बनाये रख सकते है।

संस्थान के निदेशक, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में योग शिविर का पिछले 10 दिनों से नियमित संचालन हो रहा है जो निरंतर चलता रहेगा।

इस योग दिवस के अवसर पर लगभग 200 कर्मचारियों और अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।

(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल)

×