24 अप्रैल, 2023, बरेली
भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में आज से क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) - 2023 का शुभारम्भ हो गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी भारत क्षेत्र में स्थित राज्यों, जैसे - अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा उत्तर प्रदेश के कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन संस्थानों के लगभग 450 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। 24 से 27 अप्रैल के दौरान आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स के 12 तथा अन्य 10 सहित 23 खेलों का प्रदर्शन होगा। इस वर्ष से क्रिकेट को भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है।
इस खेल प्रतियोगिता का आगाज करते हुए, डॉ. शिव प्रसाद किमोथी, पशु विज्ञान एवं मत्स्य पालन विज्ञान (सदस्य), कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सभी देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई लेकिन कृषि ने भारत की अर्थव्यवस्था को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र में हरित, श्वेत, नीली, इत्यादि अनेक क्रांतियाँ हुई जिसके कारण यहाँ की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव हुआ। डॉ. किमोथी ने हर्ष व्यक्त किया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन आजादी के अमृत काल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र के भाकृअनुप संस्थानों में किसानों की आय दोगुनी करने की क्षमता है। डॉ. किमोथी ने आशा व्यक्त की कि इस खेल समागम में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक तकनीकी एवं अन्य कर्मचारीगण आपस में विचारों के आदान-प्रदान से एक नये विचारों से अवगत होंगे। उन्होंने विभिन्न महापुरूषों तथा पूर्व वैज्ञानिक एवं राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा कि खेलों में हारना ही जीत की शुरुआत होती है, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ होते हैं।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक एवं कुलपति, डॉ. त्रिवेणी दत्त ने इस खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने की जिम्मेदारी देने के लिए भाकृअनुप के महानिदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया तथा खुशी जाहिर की कि इस प्रतियोगिता मे पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ 44 महिला खिलाड़ी भी प्रतिभागिता कर रहीं हैं।
इससे पूर्व इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. ए.के.एस. तोमर ने अपने स्वागत संबोधन में अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा समस्त प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक - शैक्षणिक, डॉ. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक - शोध, डॉ. एस.के. सिंह तथा संयुक्त निदेशक - प्रसार शिक्षा, डॉ. रूपसी तिवारी सहित काफी संख्या में स्टाफ, भूतपूर्व वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. संजीव मेहरोत्रा एवं डॉ. अंजू काला तथा डॉ. ए.के. पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें