21 जून, 2023, वाराणसी
भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन किया गया। आईआईवीआर में योग दिवस का थीम “भोजन में संतुलित मात्रा में सब्जियों का प्रयोग एवं प्रतिदिन आधे घंटे योग’’ था। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, मयूरासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी आदि कराया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. तुषार कांति बेहेरा की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम 2 योग शिक्षकों की सहायता से किया गया। निदेशक ने सभी को योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
संस्थान के वैज्ञानिक, अधिकारी एवं शोध छात्रो ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भागीदारी की। इस कार्यक्रम का समन्वय, डॉ. अनंत बहादुर, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें