03 मार्च, 2023, हैदराबाद
भाकृअनुप–भारतीय श्रीअन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रीअन्न (मिलेट) वर्ष - 2023 की सफलता की ओर बढ़ते हुए शुक्रवार को श्रीअन्न पदयात्रा (मिलेट वॉकथॉन) का आयोजन किया गया। श्रीअन्न पदयात्रा के शुभारंभ स्थल प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय (प्रो.ज.ते.रा.कृ.विवि.) के ऑडिटोरियम में हुआ। यहां मंच पर, डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं, डॉ. बी दयाकर राव, प्रधान वैज्ञानिक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, न्यूट्रीहब, डॉ. सत्यनारायण, डीन, प्रोजतेराकृविवि तथा श्री जी.वी. सुब्बारेड्डी, कोरोमंडल फर्टिलाइजर्स उपस्थित थे।
डॉ. दयाकर राव ने अपने संबोधन में श्रीअन्न को अपने भोजन में शामिल करने का आग्रह किया। डॉ. तारा सत्यवती ने श्रीअन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीअन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, रागी आदि अनाजों की विविध पोषण विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए, उन्हें अपनाने के लिए कहा। श्री सुब्बा रेड्डी ने भी वर्तमान समय में श्रीअन्न की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात डॉ. तारा सत्यवती के द्वारा झंडा दिखाकर श्रीअन्न पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।
श्री अन्न पदयात्रा प्रो.ज.ते.रा.कृ.विवि. से शुरु हुई तथा श्रीअन्न के गुणों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पदयात्रा के दौरान उच्चाधिकारियों एवं अन्य सहभागियों के द्वारा श्रीअन्न के गुणों को प्रदर्शित करते हुए बैनरों, पोस्टरों आदि का प्रदर्शन किया गया। कुल 3 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद भाकृअनुप-भारतीय श्रीअन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान में इसका समापन हुआ।
समापन सभा में मंच पर, डॉ. तारा सत्यवती, डॉ. दयाकर राव के अलावा समीपस्थ संस्थानों की वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे एवं सभी अधिकारीगण ने श्रीअन्न के महत्व पर प्रकाश डाला एवं जीवनशैली संबंधी रोगों से बचने हेतु श्रीअन्न को अपने दैनिक आहार में सम्मिलित करने की सलाह दी। डॉ. सत्यवती एवं डॉ. दयाकर राव ने इस समारोह को सफल बनाने हेतु अपने समीपस्थ सभी संस्थानों, विशेषकर प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, डॉ. सत्यनारायण ने मंच पर एवं सभा में उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सी (श्रीमती) तारा सत्यवती, निदेशक के मार्गदर्शन में, डॉ. बी दयाकर राव, प्रधान वैज्ञानिक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पोषण केन्द्र, डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) तथा डॉ. वी. रवि कुमार, तकनीकी अधिकारी, भाश्रीअनुसं, हैदराबाद के द्वारा किया गया।
श्रीअन्न पदयात्रा में भाश्रीअनुसं एवं प्रोजतेराकृविवि के अलावा अन्य समीपस्थ संस्थान के पदाधिकारीगण सहित 1000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। इस पदयात्रा के समापन स्थल पर सभी लोगों को सर्वश्री ‘नया मिलेट’ के द्वारा श्रीअन्न के विविध व्यंजन प्रदान किए गए।
(स्रोतः भाकृअनुप–भारतीय श्रीअन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें