भाकृअनुप-डीसीएफआर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का किया आयोजन

भाकृअनुप-डीसीएफआर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का किया आयोजन

7 मार्च, 2024, भीमताल

भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय (डीसीएफआर), भीमताल ने आज 'इंस्पायर इंक्लूजन' थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया।

ICAR-DCFR celebrates International Women’s Day 2024  ICAR-DCFR celebrates International Women’s Day 2024

मुख्य अतिथि, डॉ. ममता आर्य, वैज्ञानिक एवं प्रभारी, भाकृअनुप-नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक्स रिसोर्सेज (रिसर्च स्टेशन), भवाली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर जोर दिया और महिलाओं तथा लड़कियों के लिए एक सुरक्षित एवं सशक्त दुनिया की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उन सामान्य महिलाओं की कहानियाँ साझा कीं जिन्होंने घर की सीमाओं से बाहर निकलकर अपनी पहचान स्थापित की।

डॉ. प्रमोद कुमार पांडे, निदेशक, भाकृअनुप-डीसीएफआर, भीमताल ने जीवन के सभी पहलुओं में लैंगिक समानता के महत्व पर जोर दिया, विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की प्रगति एवं बाधाओं को खत्म करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

(स्रोत: भाकृअनुप-शीत जल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल, उत्तराखंड)

×