9 जून, 2023, सोलापुर
भाकृअनुप-राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र, सोलापुर में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के कृषि निर्यात सुविधा केन्द्र एवं साउथ एशिया बायोटेक्नोलॉजी केन्द्र, जोधपुर के संयुक्त माध्यम से निर्यात के लिए गुणवत्तापूर्ण अनार उत्पादन में लागत कम करने एवं मूल्य संवर्धन हेतु सोलापुर स्थित 3 दिन (7-9 जून) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनार विशेषज्ञों/ वैज्ञानिकों से आधुनिक बागवानी तकनीकी संवाद एवं चर्चा के साथ-साथ उत्कृष्ट अनार उत्पादन करने वाले महाराष्ट्र के किसानों के बगीचों के भ्रमण द्वार उनसे चर्चा की गई। भारत से अनार के दाने निर्यात करने वाले कंपनियों में प्रमुख एक कंपनी, आई.एन.आई. फ़ार्म के प्रक्षेत्र का भी भ्रमण भी किया गया।
पहले दिन कृषकों का दल अनार निर्यातक कंपनी आई.एन.आई., फॉर्मस कुरकुंभ पहुंचे, जहां कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से अनार निर्यात वाले माल की गुणवत्ता, इसकी प्रक्रिया व क्वालिटी प्रबंधन के बारे में चर्चा की एवं पैक हाउस के बारे में जानकारी प्राप्त की। 8 जून को अनार अनुसंधान केन्द्र के प्रशिक्षण हॉल में केन्द्र के निदेशक (प्रभारी) एवं विभिन्न विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने कृषक वैज्ञानिक कार्यशाला में अनार के पौधों की कटिंग से लेकर फल पकने तक की संपूर्ण आधुनिक बागवानी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई तथा किसानों के प्रश्नों व समस्याओं का निवारण किया। अनार में आने वाली अलग अलग बीमारियां तथा उनके लक्षण से लेकर बाग में पौधों के (कैनोपी) कटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया।
9 जून को सोलापुर क्षेत्र (मोहोल एवं पंढ़रपुर) के 2 किसानों के बगीचों का दौरा किया, जिसमे किसानों से रूबरू हुए एवं क्षेत्र के किसानों से चर्चा कर अनार उत्पादन विधि की जानकारी प्राप्त की गई। इस प्रशिक्षण में किसानों के गुट एवं साउथ एशिया बायोटेक्नोलॉजी सेंटर के निदेशक, भागीरथ चौधरी ने कहा यह प्रशिक्षण सभी किसानों के लिये बहुत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होगा तथा राजस्थान के किसान अपनी अनार की खेती बेहतर एवं लाभदायी तरीके से करेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 किसान, 3 किसान उत्पादक कंपनियां (FPO) - शिव किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बुड़ीवाड़ा, गुड़ामालानी; नाबार्ड एफपीओ गुड़ामालानीव; अग्रोनौट एफपीओ, बावड़ी ने भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र, सोलापुर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें