भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल द्वारा आयोजित भाकृअनुप क्षेत्रीय समिति संख्या VII की 27वीं बैठक आयोजित

भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल द्वारा आयोजित भाकृअनुप क्षेत्रीय समिति संख्या VII की 27वीं बैठक आयोजित

18 अगस्त, 2023, भोपाल

आज, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा गोवा राज्यों में कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों की पहचान करने तथा उन मुद्दों का समाधान निकालने के लिए भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान, भोपाल द्वारा भाकृअनुप क्षेत्रीय समिति संख्या VII की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया।

27th Meeting of ICAR Regional Committee No. VII organized by ICAR- CIAE, Bhopal    27th Meeting of ICAR Regional Committee No. VII organized by ICAR- CIAE, Bhopal

डॉ. हिमांशु पाठक सचिव, (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने बैठक का उद्घाटन किया। डॉ. हिमांशु पाठक ने क्षेत्रीय समिति की बैठक के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. पाठक ने बताया कि बैठक एक ऐसा अवसर है जहां केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मिलते हैं और क्षेत्र में कृषि तथा संबद्ध क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान का समाधान निकालने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन में चार राज्यों की उपलब्धि तथा स्थिति पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने इन चार राज्यों में फसल, पशुधन एवं मत्स्य पालन तथा उत्पादन में विकास की संभावनाओं और कृषि के विकास में चुनौतियों की ओर भी इशारा किया।

मध्य प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री अशोक बर्नवाल ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि हमें कई चुनौतियों के बावजूद आने वाले वर्षों में कृषि क्षेत्र में विकास को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने अनाज और अन्य खाद्यान्नों की तुलना में बागवानी फसलों में कम संख्या में विविध एवं नवीन किस्मों के विकास पर चिंता व्यक्त की।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत, डॉ. एस.एन. झा, उप-महानिदेशक (कृषि इंजीनियरिंग) एवं नोडल अधिकारी, भाकृअनुप क्षेत्रीय समिति-VII, डॉ. टी.आर. शर्मा, उप-महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप-महानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. जे.के. जेना, उप-महानिदेशक (मत्स्य विज्ञान) और डॉ. यू.एस. गौतम, उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार) किसी भी डॉ. के.पी. सिंह, सहायक महानिदेशक (फार्म इंजीनियरिंग) के संबोधन से हुई।

डॉ. सी.आर. मेहता, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल तथा सदस्य सचिव ने तकनीकी सत्र के दौरान 26वीं बैठक में उठाए गए मुद्दों पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत की, जिसके बाद राज्य सरकार के कृषि, बागवानी, पशुपालन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। मध्य प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन. कृषि, किसान कल्याण तथा कृषि विकास आयुक्त; कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, बागवानी और कृषि इंजीनियरिंग विभाग, भोपाल के निदेशकों ने सत्र में भाग लिया और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और छत्तीसगढ़ राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उठाया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान, भोपाल, भोपाल (एमपी)

×