2 अगस्त, 2025, मुंबई
भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुंबई ने आज वर्सोवा, मुंबई में डॉ. एन.पी. साहू, कार्यवाहक निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएफई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, श्री रामदास अठावले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री उपस्थित थे। उद्घाटन संबोधन में, डॉ. देबजीत सरमा, प्रभारी कार्यवाहक निदेशक एवं जलीय कृषि प्रभाग के प्रमुख ने मत्स्य शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार में भाकृअनुप-सीआईएफई की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में, श्री अठावले ने मत्स्य पालन क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने में भाकृअनुप-सीआईएफई के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और मछली बाजार स्वच्छता अभियान तथा सतत अपशिष्ट उपयोग जैसी समुदाय-केन्द्रित पहलों की सराहना की। उन्होंने पीएम-किसान की सफलता और कैप्चर एवं कल्चर मत्स्य पालन के आधुनिकीकरण हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) जैसी योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
मंत्री ने भाकृअनुप-सीआईएफई के प्रकाशनों का विमोचन भी किया और भाकृअनुप द्वारा वित्त पोषित "स्वच्छता कार्य योजना" परियोजना के अंतर्गत मछुआरा महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित कीं, जिसका उद्देश्य शहरी मछली बाजारों में सतत प्रथाओं तथा मछली अपशिष्ट उपयोग को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता "मन की बात, मछुआरों के साथ" संवादात्मक सत्र था, जिसका संचालन मत्स्य अर्थशास्त्र, विस्तार एवं सांख्यिकी प्रभाग की प्रमुख डॉ. अर्पिता शर्मा ने किया।
इस सत्र ने मछुआरा समुदाय, वैज्ञानिकों और मंत्री के बीच सार्थक संवाद को संभव बनाया। समुदाय के प्रतिनिधियों ने पीएम-किसान, लखपति दीदी, एमएसपी जैसी प्रमुख योजनाओं का लाभ मछुआरों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कोली समुदाय के लिए विरासत मान्यता का भी अनुरोध किया।

इस कार्यक्रम में वर्सोवा, जुहू, मध और मनोरी जैसे मछली पकड़ने वाले गाँवों के पुरुषों एवं महिलाओं सहित 60 से अधिक मछुआरों ने भाग लिया, साथ ही एफपीओ, सहकारी समितियों, वैज्ञानिकों, छात्रों, मीडिया तथा पीआईबी, दूरदर्शन और एनआईसी के अधिकारियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी से राष्ट्रीय संबोधन के सीधे प्रसारण के साथ हुआ, जिसमें पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी की गई।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान, मुंबई)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें