भाकृअनुप-सीएआरआई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन

भाकृअनुप-सीएआरआई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन

21 जून, 2023, इज्‍जतनगर

भाकृअनुप-केन्‍द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्‍थान, इज्जतनगर परिसर में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 2023 का आयोजन आज योगाभ्‍यास द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक, डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने नियमित योग करने के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम के रूप में ‘’वसुधैव कुटुम्बकम’’ को अपनाया गया है।

सीएआरआई-अंतर्राष्ट्रीय-योग-दिवस-01.jpg   सीएआरआई-अंतर्राष्ट्रीय-योग-दिवस-02.jpg

इस अवसर पर पधारे योगाचार्यों, डॉ. अमिताभ मिश्रा, सुश्री मीना एवं श्री आर.सी. पंत के संयुक्त निर्देशन में संस्‍थान के वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं, तकनीकी व प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों, कुशल तथा अकुशल स्‍टाफ सदस्‍यों, संविदा कर्मियों तथा इनके परिवार के सदस्यों ने योगासन व प्राणायाम आदि का अभ्यास किया।

इस कार्यक्रम के समन्वयक की जिम्मेदारी प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. जे.एस. त्यागी द्वारा निभाई गई।

(स्रोतः भाकृअनुप-केन्‍द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्‍थान, इज्जतनगर)

×