भाकृअनुप-सिफे, मुंबई ने उद्योग निदेशालय, उद्योग विभाग, महाराष्ट्र के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

भाकृअनुप-सिफे, मुंबई ने उद्योग निदेशालय, उद्योग विभाग, महाराष्ट्र के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

8 फरवरी, 2024, मुंबई

भाकृअनुप- केन्द्रीय मत्स्यिकी शिक्षा संस्थान (सिफे), मुंबई ने आज पुणे में श्री उदय सामंत, उद्योग मंत्री, महाराष्ट्र सरकार की उपस्थिति में उद्योग निदेशालय, उद्योग विभाग, महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

ICAR-CIFE, Mumbai signs MoU with the Directorate of Industries, Industries Department, Maharashtra  ICAR-CIFE, Mumbai signs MoU with the Directorate of Industries, Industries Department, Maharashtra

डॉ. रविशंकर सी.एन., निदेशक, भाकृअनुप-सिफे, मुंबई, डॉ. हर्षदीप कांबले, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, प्रमुख सचिव (उद्योग), महाराष्ट्र सरकार, डॉ. विपिन शर्मा, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, विकास आयुक्त और निर्यात आयुक्त, भाकृअनुप-सिफे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई)

×