भाकृअनुप-सिफेट लुधियाना ने प्रसार शिखर सम्मेलन- 2024 में लिया भाग

भाकृअनुप-सिफेट लुधियाना ने प्रसार शिखर सम्मेलन- 2024 में लिया भाग

6 फरवरी 2024, लुधियाना

भाकृअनुप-केन्द्रीय कटाई उपरान्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना ने स्त्री कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रसार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लिया। यह कार्यक्रम आज लुधियाना के गुरु नानक भवन में जीटी भारत तथा एचडीएफसी परिवर्तन द्वारा आयोजित किया गया था।

ICAR-CIPHET Ludhiana participates in the Dissemination Summit-2024

मुख्य अतिथि, पंजाब सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री, एस.गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों द्वारा उत्पादन क्षेत्र में प्रसंस्करण गतिविधियों की भूमिका पर जोर दिया। मंत्री ने विविध कृषि पद्धतियों को अपनाने की क्षमता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह के दृष्टिकोण से किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि हो सकती है, साथ ही जिससे स्थिरता एवं आजीविका सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम के दौरान श्री डी.पी.एस. खरबंदा, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, डीआईसी, पंजाब, डॉ. हनुमान जाट, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, लुधियाना, डॉ. रणजीत सिंह, प्रमुख टीओटी और पीआई-एबीआई भाकृअनुप-सिफेट भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 1000 महिला एफपीओ सदस्यों और उद्यमियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय कटाई उपरान्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना)

×