15 दिसंबर, 2023, नागपुर
भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), नागपुर ने आज यहां इंडियन सोसाइटी ऑफ सिट्रीकल्चर के सहयोग से "सिट्रस होराइजन्स: जीनोमिक्स टेल्स, जर्मप्लाज्म यूटिलाइजेशन, और कल्टीवेर क्रॉनिकल्स" पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया।
भाकृअनुप-सीसीआरआई के निदेशक, डॉ. दिलीप घोष ने मेहमानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में तुलनात्मक जीनोमिक विश्लेषण तथा आधुनिक सिट्रस किस्मों से लेकर सिट्रस हुआंगलोंगबिंग जैसी चुनौतियों का समाधान करने तक के विषयों को शामिल किया गया।
भारत और अन्य देशों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान, नागपुर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें