भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा तथा गोवा विज्ञान केन्द्र ने संयुक्त रूप से श्री अन्न पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा तथा गोवा विज्ञान केन्द्र ने संयुक्त रूप से श्री अन्न पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

14 अगस्त, 2023, गोवा

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीएआरआई), गोवा तथा गोवा विज्ञान केन्द्र, मीरामार, गोवा ने संयुक्त रूप से 14 अगस्त, 2023 को "अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष" के एक भाग के रूप में "श्री अन्न: वैश्विक पोषण सुरक्षा, जलवायु अनुकूलन, स्वास्थ्य और समृद्धि में मोटे अनाज की भूमिका" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

ICAR-CCARI, Goa and Goa Science Centre jointly organized one-day workshop on Shree Anna  ICAR-CCARI, Goa and Goa Science Centre jointly organized one-day workshop on Shree Anna​​

मुख्य अतिथि, डॉ. परवीन कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा ने अपने संबोधन में पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त करने में मोटे अनाज (श्री अन्न) के महत्व के बारे में उल्लेख किया और जोर दिया कि श्री अन्न जलवायु अनुकूल है और सीमांत भूमि और बदलती जलवायु परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है। “स्वास्थ्य के लिए श्री अन्न” विषय पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।

गोवा विज्ञान केन्द्र एवं तारामंडल के परियोजना समन्वयक, श्री विलास चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं डॉ. परवीन कुमार के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित भी किया। कार्यशाला में गोवा के विभिन्न हिस्सों से 250 प्रतिभागियों ने शिरकत की, जिसमें मुख्य रूप से गृहिणियां, शिक्षक और स्कूली बच्चे शामिल थे।

(भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×