भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने जलीय कृषि क्षमता निर्माण पर गोवा मत्स्य पालन विभाग के साथ किया सहयोग

भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने जलीय कृषि क्षमता निर्माण पर गोवा मत्स्य पालन विभाग के साथ किया सहयोग

28 अगस्त, 2023, गोवा

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा में मत्स्य पालन निदेशालय, गोवा सरकार के सहयोग से एक दिवसीय जलीय कृषि प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ICAR-CCARI collaborates with Goa Fisheries Department on aquaculture capacity building  ICAR-CCARI collaborates with Goa Fisheries Department on aquaculture capacity building

कार्यक्रम में भारतीय कार्प संस्कृति, तिलापिया संस्कृति, पंगासियस संस्कृति तथा एशियाई सीबास पॉलिकल्चर के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता एवं भोजन प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 16 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×