भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने क्षेत्र दिवस सह-किसान संवाद का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने क्षेत्र दिवस सह-किसान संवाद का किया आयोजन

12 फरवरी, 2024, गोवा

भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत दक्षिण गोवा के पोंडा तालुके के बेटकुई गांव में एक क्षेत्र दिवस सह किसान संवाद बैठक का आयोजन किया गया।

12th February 2024, Goa  A field day cum farmer’s interaction meet was organized at Betqui village of Ponda Taluke, South Goa under the Scheduled Caste Sub Plan, Govt. of India.  During the meeting, farmers’ problems with coconut farming and fisheries activities were discussed. The coconut dehusking devices reduce drudgery and increase safety while dehusking coconut fruits in a safe and user-friendly manner.  21 coconut dehusking devices were distributed to 8 women, and scientists provided scientific and technical support for Betqui village's farming community in agriculture and fisheries.  A total of 21 beneficiaries attended the programme and participated in the deliberations.  (Source: ICAR- Central Coastal Agricultural Research Institute, Goa)

बैठक के दौरान नारियल की खेती तथा मत्स्य पालन गतिविधियों से जुड़ी किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। नारियल की भूसी निकालने वाले उपकरण, कठिन परिश्रम को कम करते हैं, सुरक्षित हैं तथा उपयोगकर्ता के अनुकूल भी हैं साथ ही इस विधि से नारियल के फलों की भूसी निकालते समय उपयोगकर्ता को सुरक्षित भी रखते हैं।

कार्यक्रम में 8 महिलाओं को नारियल छिलका निकालने वाले 21 उपकरण वितरित किया गया और वैज्ञानिकों ने बेटकुई गांव के कृषक समुदाय को कृषि एवं मत्स्य पालन में वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायता प्रदान की।

कार्यक्रम में विचार-विमर्श के लिए कुल 21 लाभार्थियों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×