12 फरवरी, 2024, गोवा
भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत दक्षिण गोवा के पोंडा तालुके के बेटकुई गांव में एक क्षेत्र दिवस सह किसान संवाद बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान नारियल की खेती तथा मत्स्य पालन गतिविधियों से जुड़ी किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। नारियल की भूसी निकालने वाले उपकरण, कठिन परिश्रम को कम करते हैं, सुरक्षित हैं तथा उपयोगकर्ता के अनुकूल भी हैं साथ ही इस विधि से नारियल के फलों की भूसी निकालते समय उपयोगकर्ता को सुरक्षित भी रखते हैं।
कार्यक्रम में 8 महिलाओं को नारियल छिलका निकालने वाले 21 उपकरण वितरित किया गया और वैज्ञानिकों ने बेटकुई गांव के कृषक समुदाय को कृषि एवं मत्स्य पालन में वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम में विचार-विमर्श के लिए कुल 21 लाभार्थियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें