भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने सजावटी मछली पालन इकाई में किसानों के लिए एक्सपोजर विजिट का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने सजावटी मछली पालन इकाई में किसानों के लिए एक्सपोजर विजिट का किया आयोजन

19 जनवरी, 2024, गोवा

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजना "गोवा में सतत सजावटी मछली संस्कृति के प्रदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमिता विकास तथा आजीविका सुधार" के तहत आज कुंबरजुआ, गोवा में सजावटी मछली संस्कृति इकाइयों के लिए एक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया।

ICAR CCARI Organises Farmer's Exposure Visit to Ornamental Fish Culture Unit  ICAR CCARI Organises Farmer's Exposure Visit to Ornamental Fish Culture Unit

मुख्य उद्देश्य उद्यमियों के साथ सीधी बातचीत के माध्यम से एक सजावटी मछली इकाई विकसित करने में अंतर्दृष्टि प्राप्त करना था।

सत्र में सजावटी मछली पालन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें टैंक निर्माण, जल गुणवत्ता प्रबंधन, रोग की पहचान, दवा का उपयोग, भोजन, प्रजनन पद्धति, विपणन तथा सजावटी मछली की पैकिंग शामिल है।

कार्यक्रम में लक्ष्मी रावलनाथ स्वयं सहायता समूह, असोनारा (एसएचजी) की लगभग 20 महिला सदस्यों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×