भाकृअनुप-सीसीएआरआई तटीय कृषि पर किसान-वैज्ञानिक इंटरफ़ेस का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई तटीय कृषि पर किसान-वैज्ञानिक इंटरफ़ेस का किया आयोजन

8 फरवरी, 2024, केरल

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीएआरआई), गोवा ने आज अनुसूचित जाति उप योजना के तहत क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान स्टेशन, कुमारकोम के सहयोग से कुमारकोम में एक किसान-वैज्ञानिक इंटरफ़ेस का आयोजन किया।

ICAR-CCARI organises Farmer–Scientist Interface on Coastal Agriculture  ICAR-CCARI organises Farmer–Scientist Interface on Coastal Agriculture

भाकृअनुप-सीसीएआरआई के निदेशक, डॉ. परवीन कुमार ने तटीय पारिस्थितिकी तंत्र की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और इन चुनौतियों से निपटने के लिए संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की।

ICAR-CCARI organises Farmer–Scientist Interface on Coastal Agriculture  ICAR-CCARI organises Farmer–Scientist Interface on Coastal Agriculture

कार्यक्रम के दौरान आरएआरएस कुमारकोम की एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर, डॉ. शीबा रेबेका इसाक भी मौजूद रहीं।

किसानों ने वर्तमान कृषि पद्धतियों की बाधाओं पर चर्चा की, सीसीएआरआई और आरएआरएस वैज्ञानिकों ने विशिष्ट समस्याओं के लिए मार्गदर्शन और सिफारिशें प्रदान कीं।

किसानों को बागवानी फसलों की कलम, बीज और जैव नियंत्रण एजेंट जैसे कृषि इनपुट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लगभग 32 अनुसूचित जाति के किसानों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×