27 सितम्बर, 2023, बीछवाल, बीकानेर
भारत के उपराष्ट्रपति श्री. जगदीप धनखड़ ने आज क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन, भाकृअनुप-मूंगफली अनुसंधान निदेशालय (डीजीआर), बीकानेर का उद्घाटन किया।
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री; श्री. अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय कानून एवं न्याय, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री; श्री कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
भाकृअनुप मुख्यालय, भाकृअनुप संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और बीकानेर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां उपस्थित रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में 2000 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
आरआरएस राजस्थान राज्य के लिए बीज आवश्यकताओं और शुष्क फसल प्रणालियों के लिए उपयुक्त विभिन्न मूंगफली प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता को पूरा करेगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में भाकृअनुप-मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़ भाकृअनुप-डीजीआर के तीन क्षेत्रीय स्टेशनों और 25 से अधिक एआईसीआरपी-जी केन्द्रों के साथ पिछले 4 दशकों से देश में मूंगफली क्षेत्र, उत्पादन और उत्पादकता को विस्तार करने की दिशा में काम कर रहा है।
भाकृअनुप-डीजीआर और एआईसीआरपी-जी के शोध के अनुसार, मूंगफली क्षेत्र में अत्यधिक कमी तथा प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के बावजूद, देश में लगातार चौथे वर्ष औसतन 10 मिलियन टन मूंगफली का उत्पादन हुआ है। राजस्थान राज्य में मूंगफली की फसल के महत्व और किसानों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए, भाकृअनुप-डीजीआर ने बीकानेर में अपना क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन स्थापित किया है।
(स्रोत: भाकृअनुप-मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें