डॉ. आर.सी. गौतम स्मृति पुरस्कार समारोह एवं स्वच्छता-सह-पौधारोपण अभियान का आयोजन

डॉ. आर.सी. गौतम स्मृति पुरस्कार समारोह एवं स्वच्छता-सह-पौधारोपण अभियान का आयोजन

5 जुलाई, 2025, नई दिल्ली

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के कृषि विज्ञान विभाग ने आज स्वर्गीय डॉ. आर.सी. गौतम, पूर्व डीन, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) एवं कृषि विज्ञान विभागाध्यक्ष, की 82वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. आर.सी. गौतम स्मृति पुरस्कार समारोह एवं स्वच्छता-सह-पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।

Dr. R.C. Gautam Memorial Award Ceremony and Cleanliness-cum-Plantation Drive Organised

इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान एवं कृषि शिक्षा में डॉ. गौतम के अग्रणी योगदान का स्मरण किया गया।

डॉ. सी. श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-आईएआरआई, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही डॉ. अनुपमा सिंह, डीन, ग्रेजुएट स्कूल, और डॉ. पी.एस. ब्रह्मानंद, परियोजना निदेशक, जल प्रौद्योगिकी केन्द्र भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में, डॉ. राव ने डॉ. गौतम को एक दूरदर्शी अकादमिक और अनुसंधान नेता बताया, जिनकी विरासत संस्थान के अकादमिक लोकाचार को प्रेरित करती रहती है। डॉ. सिंह और डॉ. ब्रह्मानंद ने पर्यावरण संरक्षण तथा संस्थागत मूल्यों को बढ़ावा देने में स्मारक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उनकी विरासत को श्रद्धांजलि स्वरूप, युवा कृषि वैज्ञानिकों के लिए डॉ. आर.सी. गौतम स्मृति पुरस्कार, भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, पूर्वी क्षेत्र, पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. राकेश कुमार को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए प्रदान किया गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)

×