रायचूर , 16 अप्रैल 2011

डॉ. एस. अय्यप्पन, सचिव, डेयर और महानिदेशक, भा.कृ.अनु.प. ने कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, रायचूर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाषण में छात्रों को कृषि की चुनौतियों का सामना करने के लिए कमर कसने की सलाह देते हुए कृषि समुदाय की सहायता करने के लिए प्रयत्नशील होने को कहा। दीक्षांत समारोह में डॉ. अय्यप्पन ने विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय को आईएसओ 9001: 2008 प्रमाणपत्र मिलने पर भी बधाई दी। गौरतलब है कि देश में इस प्रकार का प्रमाणीकरण पहली बार किसी कृषि महाविद्यालय को प्रदाान किया गया है।
इसी दौरे के दौरान डॉ. अय्यप्पन ने कृषि विज्ञान केंद्र, रायपुर में एक ‘फार्मर्स होस्टल’ का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. वी. वी. पाटिल, माननीय कुलपति यूएएस, रायचूर और डॉ. के. डी. कोकाटे, उपमहानिदेशक (कृषि विस्तार), भा.कृ.अनु.प. आदि भी उपस्थित थे। होस्टल के निर्माण कार्य हेतु 45 लाख रुपए भा.कृ.अनु.प. द्वारा प्रदान किए गए थे और इसमें 30 कृषकों के ठहरने की व्यवस्था है।
(स्रोत : एनएआईपी सब-प्रोजेक्ट मास-मीडिया मोबिलाइजेशन, डीकेएमए और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, रायपुर )
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें