ए-आइडिया, भाकृअनुप-एनएएआरएम ने भाकृअनुप-आईआईएसआऱ, लखनऊ, यूपी में एफपीओ/ किसान- स्टार्टअप सहभागिता तथा कृषि उड़ान 6.0 रोड शो का किया आयोजन

ए-आइडिया, भाकृअनुप-एनएएआरएम ने भाकृअनुप-आईआईएसआऱ, लखनऊ, यूपी में एफपीओ/ किसान- स्टार्टअप सहभागिता तथा कृषि उड़ान 6.0 रोड शो का किया आयोजन

8 अगस्त 2023

ए-आइडिया, भाकृअनुप-एनएएआरएम हैदराबाद के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर ने 8 अगस्त 2023 को भाकृअनुप-आईआईएसआर, भाकृअनुप-सीआईएसएच लखनऊ के सहयोग से भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में एफपीओ/ किसान-स्टार्ट-अप विसर्जन तथा कृषि उड़ान 6.0 रोड शो का आयोजन किया। इसका उद्देश्य एफपीओ/ एफपीसी और उत्तर प्रदेश के किसानों को ए-आइडिया, भाकृअनुप-एनएएआरएम द्वारा समर्थित स्टार्ट-अप से जोड़ना था।

a-IDEA, ICAR-NAARM organized FPOs/Farmers– Startup Immersion cum AgriUdaan 6.0 roadshow at IISR, Lucknow, UP

डॉ. चिरुकमल्ली श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-एनएएआरएम एवं अध्यक्ष, ए-आइडिया, ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान किसानों और एफपीओ को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की भूमिका पर प्रकाश डाला और देश की प्रगति के लिए किसानों तथा स्टार्ट-अप के बीच सहयोगात्मक तालमेल पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, श्री संजय के. डोरा ने उत्तर प्रदेश के तेजी से हो रहे बदलाव और आर्थिक सुधारों से लेकर वैश्विक लेनदेन एवं स्टार्ट-अप विकास में राज्य द्वारा प्रमुखता से आगे आना तथा इसकी बहुमुखी प्रगति पर प्रकाश डाला।

डॉ. आर. विश्वनाथन, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसआर, लखनऊ ने गन्ने के मूल्य संवर्धन के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप के साथ बातचीत में अपने अनुभव साझा किए, किसी भी स्टार्ट-अप की उद्यमशीलता यात्रा में मार्गदर्शन के महत्व और स्टार्ट-अप को उनके फोकस क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहायता करने के लिए एक मार्गदर्शक की क्षमता के बारे में बताया।

डॉ. टी. दामोदरन, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएसएच, लखनऊ, डॉ. उत्तम के सरकार, निदेशक, भाकृअनुप-एनबीएफजीआर, लखनऊ, डॉ. अजीत कुमार शासनी, निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और संबंधित संस्थानों की प्रौद्योगिकियां और क्षेत्र में कृषि उद्यमिता के अवसर के बारे में अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 50 स्टार्ट-अप और 75 एफपीओ और किसानों ने भाग लिया। साथ ही नाबार्ड, एसबीआई, एसोचैम के वरिष्ठ अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों और केवीके के अधिकारियों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी)

×