एससीएसपी एवं टीएसपी कार्यक्रम के तहत सटीक डेयरी फार्मिंग पर महिला डेयरी किसानों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

एससीएसपी एवं टीएसपी कार्यक्रम के तहत सटीक डेयरी फार्मिंग पर महिला डेयरी किसानों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान-पूर्वी क्षेत्रीय स्टेशन, कल्याणी ने संस्थान के एससीएसपी और टीएसपी कार्यक्रम के तहत 25 से 27 जुलाई, 2023 तक महिलाओं के लिए वैज्ञानिक/ सटीक डेयरी उत्पादन पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 40 महिला किसानों ने भाग लिया।

Capacity building of women dairy farmers on precision dairy farming under SCSP and TSP program   Capacity building of women dairy farmers on precision dairy farming under SCSP and TSP program

डॉ. एस.एम. देब, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला किसानों को इस क्षेत्र में डेयरी फार्मिंग के दायरे और ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता विकसित करने के लिए सरकारी/ निजी योजनाओं की खोज करके डेयरी फार्म स्थापित करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान-पूर्वी क्षेत्रीय स्टेशन, कल्याणी)

×