केले की ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर कार्यशाला का आयोजन

केले की ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर कार्यशाला का आयोजन

9 फरवरी 2024, तमिलनाडु

भाकृअनुप-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीबी), तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु ने केले की ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

Workshop on online Digital Marketing and Branding of Banana  Workshop on online Digital Marketing and Branding of Banana

मुख्य अतिथि, सुश्री प्रगति गोखले, संस्थापक, मार्केटमिर्ची और मिशन 'मेरा मोबाइल, मेरा मार्केटिंग' की मुख्य संरक्षक, ने केले के ऑनलाइन व्यापार एवं विपणन पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान मार्केटमिर्ची प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन किया गया, जो एफपीओ, किसानों, उत्पादकों, व्यापारियों, विक्रेताओं तथा खरीदारों के बीच कनेक्शन की सुविधा प्रदान करता है।

भाकृअनुप-एनआरसीबी के निदेशक, डॉ. आर. सेल्वाराजन ने कृषि उत्पादों के लिए ऑनलाइन तथा डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु)

×