15 मई, 2023, भुवनेश्वर
श्री कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक के लिए आज भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि महिला संस्थान (सीबा), भुवनेश्वर का दौरा किया।
मुख्य अतिथि, श्री चौधरी ने भाकृअनुप-सीबा में कृषक महिला समूहों के साथ बातचीत की और कृषक महिलाओं से एसएचजी/ एफपीओ तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कृषि-व्यवसाय को अपनाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें मौजूदा एसएचजी में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सुझाव दिया कि भाकृअनुप-सीबा महिला उद्यमिता के विकास तथा व्यापार एवं विपणन के अवसरों को बढ़ाने के लिए महिला एफपीओ, उद्योगों तथा अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक मेगा मेला आयोजित करें। इसके अलावा, उन्होंने फसलों के साथ-साथ पशुधन क्षेत्रों में कृषि-उद्यम के विकास के लिए महिलाओं द्वारा ख़ाली समय के उपयोग द्वारा उपलब्धि हासिल करने पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों/ एफपीओ की विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका माननीय मंत्री जी ने अत्यंत सराहना की। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों के माध्यम से संस्थान के कर्मचारियों, खेतिहर महिलाओं, महिला उद्यमियों, एसएचजी सदस्यों तथा कृषि के क्षेत्र में कार्यरत एफपीओ सदस्यों के साथ बातचीत की।
सम्मानित अतिथि, डॉ. बिमलेश मान, सहायक महानिदेशक (ईपी एंड एचएस), भाकृअनुप ने कृषि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए देश में संस्थान की विशेषता तथा महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रारंभ में, डॉ. मृदुला देवी, निदेशक, भाकृअनुप-सीबा ने अपने स्वागत संबोधन में, भाकृअनुप-सीबा द्वारा अपने अनुसंधान, प्रशिक्षण और विस्तार गतिविधियों के माध्यम से कृषक महिलाओं के सशक्तिकरण में निभाई गई भूमिका के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि महिला संस्थान, भुवनेश्वर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें