केरल के कुमारकोम में तटीय कृषि पर किसान-वैज्ञानिक इंटरफेस का आयोजन

केरल के कुमारकोम में तटीय कृषि पर किसान-वैज्ञानिक इंटरफेस का आयोजन

3 जनवरी, 2025, केरल

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थानगोवा ने आज यहां अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र (आरएआरएस)कुमारकोम के सहयोग से कुमारकोमकेरल में किसान-वैज्ञानिक इंटरफेस का आयोजन किया।

कुट्टनाड-कुमारकोम क्षेत्र में छोटे-छोटे खेतों वाले किसान घरेलू सब्जी के बागानबत्तख पालनमुर्गी पालन और मछली पालन में लगे हुए हैं। सब्जियों में जैविक कीट एवं रोग प्रबंधन पर एक सत्र आयोजित किया गयाजिसके बाद एक शोध फार्ममछली पालन इकाइयों और एक सार्वजनिक मछलीघर का दौरा किया गया। किसानों ने चुनौतियों पर चर्चा कीविशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों और पशुओं में बढ़ती बीमारी की घटनाओं पर। भाकृअनुप-सीसीएआरआई और आरएआरएस के वैज्ञानिकों ने समाधान प्रदान कियाऔर किसानों को सब्जी के पौधेबीजटिशू कल्चर केलेफेरोमोन ट्रैपजैव-नियंत्रण एजेंटखादबैरल और चारा जैसे इनपुट वितरित किया गया।

कार्यक्रम का समन्वयन, डॉ. सिमी रोज़ एंड्रयूजसहायक प्रोफेसर (जलीय कृषि)डॉ. सिनी थॉमस केसहायक प्रोफेसर (प्लांट फिजियोलॉजी), आरएआरएस और डॉ. श्रीकांत जी.बी. ने किया। 

कार्यक्रम में कुल 30 अनुसूचित जाति के किसान शामिल हुए। 

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थानगोवा)

×