कृषि मंत्री ने पुणे स्थित भाकृअनुप संस्थानों के निदेशकों तथा वैज्ञानिकों के साथ की बातचीत

कृषि मंत्री ने पुणे स्थित भाकृअनुप संस्थानों के निदेशकों तथा वैज्ञानिकों के साथ की बातचीत

7 जनवरी, 2025, पुणे

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुणे दौरे के दौरान भाकृअनुप-राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र, भाकृअनुप-पुष्प कृषि अनुसंधान निदेशालय, भाकृअनुप-प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय तथा भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान के निदेशकों एवं वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की।

श्री चौहान ने अंगूर अनुसंधान में प्रगति की सराहना की, विशेष रूप से गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में अंगूर की खेती के विस्तार के साथ-साथ गुणवत्ता, सुरक्षा एवं निर्यात क्षमता में सुधार की भी सराहना की। उन्होंने जलवायु लचीलापन और विपणन क्षमता को बढ़ाने के लिए नई तथा उन्नत किस्मों के विकास पर केन्द्रित आगे के अनुसंधान का भी आग्रह किया।

भाकृअनुप-एनआरसीजी के निदेशक, डॉ. कौशिक बनर्जी ने गैर-परंपरागत क्षेत्रों में अंगूर के विस्तार, इन क्षेत्रों में संस्थान की किस्मों की शुरूआत, स्वच्छ पौध कार्यक्रम और संस्थान की अवशेष निगरानी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जो अंगूर के निर्यात और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र, पुणे)

×