महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी अनुसंधान केन्द्र, कोटा का किया दौरा

महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी अनुसंधान केन्द्र, कोटा का किया दौरा

7 जनवरी 2024, कोटा

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (आईआईएसडब्ल्यूसी), अनुसंधान केन्द्र, कोटा का दौरा किया।

Director General, ICAR visits ICAR-IISWC Research Centre, Kota  Director General, ICAR visits ICAR-IISWC Research Centre, Kota

डॉ. पाठक ने केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों से बातचीत की और उनके शोध कार्यों के बारे में भी चर्चा की।

Director General, ICAR visits ICAR-IISWC Research Centre, Kota

इस अवसर पर कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. अभय कुमार व्यास भी उपस्थित रहे।

आईआईएसडब्ल्यूसी केन्द्र के प्रमुख एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. शाकिर अली ने केन्द्र द्वारा किए जा रहे विभिन्न अनुसंधान, प्रशिक्षण और आउटरीच गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

(स्रोत: भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)

×