7 जुलाई, 2023, अविकानगर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में आज महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि अहमदनगर लोकसभा सांसद, श्री सुजय विखे पाटिल एवं श्री शशांक, प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र शीप एंड वूल डेवलपमेंट कारपोरेशन, महाराष्ट्र सरकार ने अपने डेलिगेशन के साथ अविकानगर संस्थान का दौरा कियाl
अविकानगर संस्थान के निदेशक, डॉ. अरुण कुमार तोमर ने डेलिगेशन को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों, ऊनत नस्ल के भेड़, बकरी एवं खरगोश पशुओ का किसानो क़ो वितरण, भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं का देश के किसानों के लिए संचालन, वैज्ञानिक तरीके से भेड़- बकरी व खरगोश पालन प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार से चर्चा कीl निदेशक ने डेलिगेशन को अपने विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ संस्थान के दुम्बा भेड़ के सेक्टर, सिरोही बकरी पालन इकाई, ब्रोयलर खरकोश पालन, अविशान भेड़पालन इकाई, अविकालीन भेड़पालन इकाई, मालपुरा भेड़पालन इकाई, पाटनवाड़ी भेड़पालन इकाई, मेडिसिनल प्लांट गार्डन, तकनीकी गार्डन, चारगह का विकास एवं ऊन प्लांट विभाग आदि का भ्रमण कराते हुए विस्तार से तकनीकी की जानकारी दीl
डॉ. तोमर ने महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधियों को बताया कि अभी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन में भेड़-बकरी एवं मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष भर किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा हैl प्रतिनिधियों ने संस्थान के निदेशक से आग्रह किया कि संस्थान की उन्नत तकनीक एवं उन्नत पशुओं को महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से महाराष्ट्र के लोगों को उपलब्ध कराने पर विचार करें, जिससे कि भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत के विकास तथा लोगों की आजीविका को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सकेl
संस्थान के विभाग अध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डॉ. रणधीर सिंह भट्ट, डॉ. जी.जी. सोनावाने, डॉ. अरविंद सोनी, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी, डॉ. विनोद कदम आदि द्वारा सेक्टरों पर अतिथियों के साथ विस्तार से अपनी तकनीकी एवं पशुओं के बारे में विचार-विमर्श कियाl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें