भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में दिनांक 17 से 20 मार्च, 2015 तक उन्नत कृषि औजारों व यंत्रों पर श्योपुर के आदिवासी कृषकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भारत सरकार की आदिवासी उप-योजना के अन्तर्गत सम्पन्न हुआ।
मध्य प्रदेश विज्ञान सभा, भोपाल के माध्यम से श्योपुर जिले के आदिम सहारिया जनजाति के 22 प्रशिक्षणार्थियों ने, जिनमें 4 महिला प्रतिभागी भी शामिल थे, इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने समापन कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की ओर से मक्के के भुट्टे से दाना निकालने का सरल व सुगम यंत्र, उन्नत दांतेदार हंसिया, तथा प्रसंस्करित सोयबीन का आटा व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी और दिए गए यंत्रों से अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी अवगत करवाएंगे।
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें