22 अगस्त, 2023, अल्मोड़ा
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा 16- 22 अगस्त, 2023 के दौरान 18वें गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मीकांत के मार्गदर्शन में प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः 1- 2 घंटा गाजर घास का उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किया गया। साथ ही हवालबाग में पार्थेनियम जागरूकता पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय इंटर कालेज, हवालबाग, अल्मोड़ा में पार्थेनियम के उन्मूलन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के अन्य कार्मिको को मानव तथा जानवरों में पार्थेनियम जनित स्वास्थ समस्याओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें