भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन

भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन

20 सितंबर, 2023, बैरकपुर

भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), बैरकपुर, कोलकाता में हिन्दी सप्ताह का आयोजन (14 से 20 सितंबर, 2023) किया गया। इसका उद्घाटन दिनांक 14 सितंबर, 2023 को संस्थान के मुख्यालय में ऑफ़लाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही मोड में किया गया,जिसमें संस्थान के विभिन्न क्षेत्रीय केन्द्रों ने ऑनलाइन मोड में भाग लिया।

भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन  भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन

इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, डॉ पुनीत कुमार सिंह, अनुसंधान अधिकारी, गुवाहाटी क्षेत्रीय केन्द्र, केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएएस, आयुष मंत्रालय के संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने संविधान सभा द्वारा राजभाषा हिन्दी की स्वीकृति तथा अनुमोदन के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला, साथ ही राजभाषा प्रतिज्ञा ली गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर (हिन्दी), शिबपुर दीनबंधु कॉलेज, हावड़ा, पश्चिम बंगाल ने हिन्दी सप्ताह 2023 में नीलांजलि पत्रिका से अपने जुड़ाव की चर्चा की और इसकी सराहना की।

भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन  भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह 2023 का आयोजन

हिन्दी सप्ताह के समापन के अवसर पर डॉ. बि.के. दास, निदेशक, सिफरी ने हिन्दी सप्ताह के सफल आयोजन के अवसर पर गृह पत्रिका ‘नीलांजलि’ को विषय संदर्भित बनाने पर जोर दिया, जिससे किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दों एवं पहलुओं पर ध्यानाकर्षण किया जा सके।

डॉ. श्रीकान्‍त सामन्‍ता, प्रभारी निदेशक, सिफरी तथा सर्वकार्याधिकारी, हिन्दी कक्ष ने राजभाषा हिन्दी के कार्यकलापों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिन्दी दिवस का परिचय देने हुए बताया कि हिन्दी का प्रचार-प्रसार सिर्फ केन्द्रीय सरकार का ही नहीं हमारा भी दायित्व है।

संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुखों ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में ‘अगस्त 2023’ के हिन्दी मासिक समाचार पत्र "सिफरी मासिक समाचार" का विमोचन भी किया गया।

संस्थान में हिन्दी सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन समारोह में मासिक हिन्दी न्यूजलेटर, सितंबर 2023 का विमोचन किया गया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर)

×