भाकृअनुप-शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल के 36वें स्थापना दिवस का आयोजन

भाकृअनुप-शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल के 36वें स्थापना दिवस का आयोजन

24 सितम्बर, 2023 भीमताल

भाकृअनुप-शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल के 36वें स्थापना दिवस का आज आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि, प्रोफेसर पंजाब सिंह, पूर्व सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), वर्तमान में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलाधिपति ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. जे.के जेना, उप-महानिदेशक (मात्स्यिकी), भाकृअनुप, डॉ. प्रभा शंकर शुक्ला, कुलपति, पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलोंग एवं डॉ. लक्ष्मीकांत, निदेशक, विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

भाकृअनुप-शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल के 36वें स्थापना दिवस का आयोजन

प्रोफेसर पंजाब सिंह ने मत्स्य पालन की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं मत्स्य पालन में उत्पादकता वृद्धि के साथ-साथ मार्केटिंग व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संस्थान द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों की सराहना की।

डॉ. जे.के. जेना ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के दौर में मत्स्य पालन के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न बीमारियों हेतु नियमित सर्विलांस कार्यक्रमों पर जोर दिया।

डॉ. प्रभा शंकर शुक्ला ने मत्स्य पालन से संबंधित तकनीकियों के व्यवसायीकरण पर चर्चा की तथा संस्थान द्वारा विकसित तकनीकी को पूर्वोत्तर क्षेत्रों में लागू करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

डॉ. लक्ष्मीकांत, निदेशक, भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने खाद्य सुरक्षा में प्रोटीन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मत्स्य फीड हेतु मक्का की प्रजाति विवेक क्यू.पी.एम. 9 की उपयोगिता एवं संभावनाओं पर चर्चा की।

संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सभी का स्वागत किया एवं अपने सम्बोधन में संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला साथ ही संस्थान की भावी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निदेशक ने संस्थान में आयोजित की जा रही हिन्दी दिवस पखवाड़े के आयोजन के बारे में विचार साझा किए।

इस अवसर पर एक नीति पत्र “केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में जलीय कृषि और मत्स्य पालन के सतत् विकास हेतु रोड़ मैप“ का अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के अधिकारी, मत्स्य पालक एवं महिला मण्डल दल धारी के सदस्यों ने भाग लिया।

(स्रोतः भाकृअनुप-शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल)

×