03 अक्टूबर, 2023, नागपुर
भाकृअनुप–राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा– 2023 (14- 27 सितंबर, 2023) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ. एन.जी. पाटील, निदेशक एवं राजभाषा कार्यन्वयन समिति के अध्यक्ष द्वारा की गई। निदेशक ने अपने संबोधन में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन की संवैधानिक दायित्व को निरूपित किया। साथ ही उन्होने समस्त कार्मिकों से वर्ष भर हिन्दी में कार्य करने की अपील की। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत कार्मिकों के लिए निबंध, प्रश्न मंच, कविता पाठ, टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी यूनिकोड टायपिंग एवं कार्यशाला आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह में, निदेशक एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
श्री देवेन्द्र कुमार धरम, उप-निदेशक (राजभाषा) द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा- 2023 का संचालन एवं समन्वय किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप–राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें