13 अक्टूबर, 2023, लखनऊ
भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ में 14 सितम्बर, 2023 को हिंदी माह का शुभारंभ निदेशक, डॉ. उत्तम कुमार सरकार, मुख्य अतिथि, डॉ. अतुल कुमार सिंह, पूर्व निदेशक, भाकृअनुप शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय एवं विशिष्ट अतिथि, डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) अजीत सिंह राजावत, एएमसी, लखनऊ की उपस्थिति में हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ. (ब्रिगेडियर) पी. जायसवाल, प्रमुख, एएमसी,लखनऊ थे।
डॉ. बी.पी. मोहंती, सहायक महानिदेशक (अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी), भाकृअनुप की अध्यक्षता में ‘मात्स्यिकी संरक्षण एवं प्रबंधन हेतु नवीन दिशाएँ’ विषय पर, संस्थान में, राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का सफल आयोजन में 29 सितम्बर, 2023 को किया गया था।
डॉ. सरकार ने राजभाषा की महत्ता के बारे में बताते हुए कार्यालय में हिन्दी के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग के साथ-साथ ई-ऑफिस, वार्षिक प्रतिवेदन, मत्स्य लोक तथा हिन्दी में प्रकाशित विभिन्न पुस्तकें आदि को बढ़ावा देने के लिए सभी से आग्रह किया।
हिंदी माह के आलोक में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से शिरकत की। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ-साथ हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। जिसका आयोजन 13 अक्टूबर, 2023 को डॉ. सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक गृह पत्रिका ‘मत्स्य लोक’ का विमोचन भी किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें