16 अक्टूबर, 2023, अविकानगर
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा (राजस्थान) में सोमवार को देश में भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला- "आरम्भ" का आयोजन कियाl
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के संयुक्त सचिव (राष्ट्रीय पशुधन मिशन), डॉ. ओ.पी. चौधरी और विशिष्ट अतिथियों के रूप मे राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक, डॉ. भवानी सिंह राठौड़, डॉ बृजमोहन गोयल, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार, डॉ. विक्रम सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय, नई दिल्ली, श्री मुकेश सुथार, केड फाउंडेशन, उदयपुर, बैंकों के प्रतिनिधि और अन्य प्रगतिशील उद्यमी यहां उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि, डॉ ओ.पी. चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी डेलिगेट्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पशुधन मिशन में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनको अपने विभाग के द्वारा निराकरण करने का वचन दिया गयाl डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना एवं संबंधित विभाग के साथ उन्होंने इसका उत्तर दिया।
संस्थान निदेशक, डॉ. अरुण कुमार तोमर ने कार्यशाला में पधारे सभी अतिथियों को संस्थान के दुम्बा भेड़ के सेक्टर, खरगोश पालन इकाई, सिरोही बकरीपालन, अविशान भेड़ के सेक्टर पर भ्रमण कराते हुए संस्थान की उन्नत नस्ल के पशुओ के साथ विकसित तकनीकियों की जानकारी दीl
कार्यशाला में, डॉ. विनोद कदम द्वारा संस्थान के एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर केन्द्र द्वारा संस्थान की उन्नत तकनीकियों, डॉ. शंकरलाल खिचड़ द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्देश्य, आवेदन एवं इसमें आ रही समस्याओं के बारे में, तथा डॉ ब्रजमोहन गोयल द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन में आ रही समस्याओं के बारे में राजस्थान सरकार की तरफ से पक्ष रखा।
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभाग द्वारा किसानों की जानकारी के लिए भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन से संबन्धित किताबो और फोल्डर का विमोचन भी किया गयाl साथ ही संस्थान ने कृत्रिम गर्भाधान के लिए मोबाइल वैन हेतु ‘रेप्रो असिस्ट मोबाइल एप’ रिलीज़ किया गयाl
कार्यशाला के प्रारंभ में, भेड़ो के कृत्रिम गर्भाधान के लिए मोबाइल वैन का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गयाl
कार्यशाला के आयोजक सचिव, डॉ. विनोद कदम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, अविकानगर एवं श्री मुकेश सुथार निदेशक केड फाउंडेशन उदयपुर ने बताया कि देश के 17 राज्यों से 400 से ज्यादा प्रतिभागी इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी कीl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर,)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें