18 दिसम्बर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर के विज्ञान की विभिन्न विषय (जैव प्रोधोगिकी, माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, लाइफ साइंस, बायोइन्फर्मटिक्स आदि) के स्नात्तकोत्तर के 20 छात्रों द्वारा आज एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को साइंस मे हायर एजुकेशन की ओर जाने के लिए आग्रह कियाl उन्होंने छात्रों से शोध गुणवत्ता बढ़ाकर देश का नाम विश्व पटल पर लाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. राजीव कुमार एवं डॉ. नागराजन, वरिष्ठ वैज्ञानिक, बायोटेक्नोलॉजी लैब द्वारा लैब मे चल रहे शोध कार्य के बारे मे विस्तार से सम्बोधन दियाl वैज्ञानिकों ने स्टूडेंट्स को भविष्य मे लैब से जुड़ने के लिए उनकी माँग को समझाया। उन्होंने बताया कि अपनी एमएससी शोध के माध्यम से आप लोग संस्थान से जुड़ सकते हैl स्टूडेंट्स ने भ्रमण के दौरान संस्थान के दुम्बा भेड़, अविशान भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन इकाई में चल रहे शोध कार्य के बारे में जाना।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें