23 दिसम्बर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान (सीएसडब्ल्यूआरआई), अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा, जिला कुल्लू, हिमाचल में किसान दिवस के शुभ अवसर आज संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति (ट्राइबल सब प्लान) एवं अनुसूचित जाति उपयोजना के माध्यम से तीन दिवसीय (23 से 25 दिसम्बर) "भेड़ एवं खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
डॉ. आर. पुरुषोत्तमन, अध्यक्ष (सीएसडब्ल्यूआरआई), ने किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सब्सिडियों से अवगत कराया।
डॉ. रजनी चौधरी (वैज्ञानिक) एवं डॉ. अब्दुल रहीम, (वैज्ञानिक) ने किसानों को प्रशिक्षण के विभिन्न विषयों से अवगत कराया।
उद्घाटन समारोह में लाहौल-स्पीति एवं कुल्लू जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के 70 किसानों ने भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें