भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा द्वारा वी.एल. पॉलीटनल के निर्माण तथा विक्रय के लिए किया समझौता

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा द्वारा वी.एल. पॉलीटनल के निर्माण तथा विक्रय के लिए किया समझौता

3 दिसम्बर, 2024, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (वीपीकेएएस), ने दूनागिरी स्वायत सहकारिता, नरसिंहबाड़ी, अल्मोडा से वी.एल. पॉलीटनल के निर्माण के लिए आज लिखित समझौता किया।

इस समझौते पर, डॉ. लक्ष्मीकान्त, निदेशक (वीपीकेएएस), डॉ. निर्मल कुमार हेडाउ, अध्यक्ष, आईटीएमयू, डॉ. के.के मिश्रा, वैज्ञानिक, डॉ. श्यामनाथ, वैज्ञानिक, तथा कंपनी के सचिव श्री गंगादत्त ने हस्ताक्षर किए।

भाकृअनुप-वीपीकेएएस अल्मोड़ा द्वारा वी.एल. पॉलिटिकल के निर्माण तथा विक्रय के लिए किया समझौता

पर्वतीय क्षेत्रो में सर्दी के मौसम में फूलों और अन्य उच्च मूल्य वाली फसलों की नर्सरी में पाला से धीमा अंकुरण की समस्या से निपटने तथा उसे सुरक्षित रखने के लिए यह समझौता किया गया है। इसके अलावा, अपने प्रारंभिक बढ़वात के चरण में नर्सरी में पौधे को पाले, ओला और हिमपात से होने वाले नुकसान की संभावनाओं से बचाने के लिए यह उपयोगी होगा।

स्टील पाइप से बने ‘‘वी.एल. पॉलीटनल‘‘ को नर्सरी के एक सुरक्षात्मक संरचना के रूप में विकसित किया है, जिसके लिए 2 वर्ग मीटर के जमीन क्षेत्रफल की आवश्यकता होती है और कुल उपलब्ध क्षेत्र 4 वर्ग मीटर है। यह स्टील पाइप और यूीव पॉलीथीन से बना है और इसकी कीमत 6000 रुपये है। एक पॉलीटनल के सुरक्षित परिवहन के लिए केवल (105×25×80 सेमी3) आयतन की आवश्यकता होती है।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा)

×