केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा एएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा एएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण

31 जनवरी, 2024, नई दिल्ली

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और जनजातीय कार्य मंत्री, श्री अर्जुन मुंडा ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा में कन्या छात्रावास ‘फाल्गुनी’ व कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (एएसआरबी) के ‘चयन भवन’ का आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, सुश्री शोभा करंदलाजे, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, श्री कैलाश चौधरी, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), डॉ. हिमांशु पाठक, एएसआरबी के चेयरमैन, डॉ. संजय कुमार, आईएआरआई के निदेशक, डॉ. ए.के. सिंह उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास फाल्गुनी तथा आईएएसआरबी के चयन भवन  केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास फाल्गुनी तथा आईएएसआरबी के चयन भवन  केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास फाल्गुनी तथा आईएएसआरबी के चयन भवन

मुख्य अतिथि, श्री मुंडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने तथा उच्च शिक्षा के अन्तर्राष्ट्रीयकरण को प्रस्तावित करती है। इस दिशा में आईएआरआई वर्ष 2030 तक एक बहु विषयक शैक्षिक एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय बनने का क्षमता रखती है साथ ही संकाय विविधीकरण, शिक्षा के अन्तर्राष्ट्रीयकरण तथा छात्रों के प्रवेश में वृद्धि पर अत्यधिक बल दे रही है।

​​केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा आईएएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण  केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा आईएएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कृषि एवं कृषकों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। साथ ही राज्य सरकारों के माध्यम से किसान हित के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उत्पादों के सही और उचित विपणन के लिए ‘e-NAM’ तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) आदि योजनाओं के माध्यम से किसानों को सामर्थ्य प्रदान किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा आईएएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण  केन्द्रीय मंत्री द्वारा पूसा संस्थान के छात्रावास ‘फाल्गुनी’ तथा आईएएसआरबी के ‘चयन भवन’ का लोकार्पण

श्री मुंडा ने झारखंड से आये आदिवासी किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें उद्यमी के रूप में खेती, जलवायु अनुकूल खेती, समेकित खेती, मूल्य संवर्धन, मृदा जांच पर आधारित उर्वरक के उपयोग तथा प्राकृतिक खेती, आदि क्षेत्रों में विकसित व नवीन तकनीकीयों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

कन्या छात्रावास ‘फाल्गुनी’ एकल सैय्या वाली 500 कमरे के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधा से सुसज्जित है।

(भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली)

×