31 जनवरी, 2024, जबलपुर
भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (डीडब्ल्यूआर), जबलपुर में आज शाकनाशी उद्योग के प्रतिनिधियों एवं संस्थान के वैज्ञानिकों के बीच परिचर्चा बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक, भाकृअनुप-डीडब्ल्यूआर, जबलपुर ने की। निदेशक ने संस्थान में चल रही गतिविधियों तथा देश के 24 केन्द्रों में संचालित अखिल भारतीय खरपतवार अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ खरपतवार प्रबंधन में आ रही नई-नई चुनौतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ. मिश्र ने शाकनाशी उद्योग कर्मियों को नई चुनौतियों से निपटने हेतु आगे आकर संस्थान के साथ मिलकर अनुसंधान एवं तकनीकी हस्तांतरण में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से खरपतवार नाशक के क्रय, भण्डारण एवं समुचित उपयोग एवं खाली डिब्बों के निस्तारण के बारे में जानकारी साझा की।
निदेशालय के वैज्ञानिकों ने भी अपने विचार रखे तथा इस दौरान निदेशालय द्वारा हर संभव मदद देने की बात कही।
बैठक में 40 से अधिक वैज्ञानिक, अधिकारी तथा कर्मचारी सहित 20 प्रसिद्ध शाकनाशी उद्योगों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
(भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें