भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान राजस्थान के निदेशक द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उपयोजनाओं का एक्सपोजर कार्यक्रम का आयोजन

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान राजस्थान के निदेशक द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उपयोजनाओं का एक्सपोजर कार्यक्रम का आयोजन

5 फरवरी, 2024, अविकानगर

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा, जिला- टोंक राजस्थान द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उपयोजनाओं, जैसे- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, मालपुरा परियोजना, एनडब्लूपीएसआई, फार्मर फर्स्ट आदि में चयनित राजस्थान के छः राज्यों (राजस्थान, उतर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश) के 70 से ज्यादा किसानो का दस दिवसीय एजुकेशनल कम एक्सपोजर भ्रमण कार्यक्रम का आज निदेशक, डॉ अरुण कुमार तोमर के सम्बोधन के साथ रवाना किया गयाl

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान राजस्थान के निदेशक द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उपयोजनाओं का एक्सपोजर कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. तोमर ने अपने सम्बोधन में किसानों को दस दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में देश की कृषि, पशुपालन, बागवानी, सब्जियां, मछली पालन एवं उनके मूल्य संवर्धन द्वारा विभिन्न उत्पादों के बारे में जानने का सबसे अच्छा अवसर बतायाl

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान राजस्थान के निदेशक द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उपयोजनाओं का एक्सपोजर कार्यक्रम का आयोजन

अविकानगर से दो भ्रमण, अलग-अलग रास्ते (एक समूह, भरतपुर, मथुरा, करनाल, सोलन एवं कुल्लू तथा दुसरा, समूह फेतेपुर, हिसार, लुधियाना से कुल्लू) से जाकर कुल्लू में मिलेंगे और वहां से एक दुसरे के मार्ग पर जाकर अविकानगर वापस आयेंगेl भ्रमण कार्यक्रम के दोरान किसान भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली के अंतर्गत कार्य कर रहे संस्थानों, विश्वविद्यालयों, केवीके और क्षेत्रीय केन्द्र पर उपलब्ध तकनिकीयों के भ्रमण के साथ उनका अवलोकन करेंगेl

अविकानगर से आये किसान संस्थान के रीजनल स्टेशन गडसा, जिला- कुल्लू की स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश की कृषि एवं पशुपालन की ऊनत तकनीकों का भी अवलोकन करेंगेl

(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)

×