26 जनवरी, 2024, बीकानेर
भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) के निदेशक, डॉ.आर्तबन्धु साहू को उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु जिला प्रशासन, बीकानेर ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। यह सम्मान मुख्य अतिथि, श्री सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा आज डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
डॉ.साहू द्वारा एनआरसीसी को कुशल मार्गदर्शन तथा अनुसंधान कार्य संबंधी जानकारी उष्ट्र पालकों तक पहुंचाने, केन्द्र के ‘ऊँटां री बातां‘ कार्यक्रम में विशेषज्ञ द्वारा रेडियो आकाशवाणी से वार्ताएं कर जानकारी प्रसारित करने एवं केन्द्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त, श्रीमती उर्मिला राजोरिया, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर, श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर, श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक, सुश्री तेजस्विनी गौतम मौजूद रहे।
डॉ.साहू ने इस सम्मान का श्रेय अपने केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिया तथा सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील भी की ।
(भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें