कृषि विज्ञान केन्द्र , बारामूला द्वारा पीपीवी एंड एफआरए पर जागरूकता कार्यक्रम

कृषि विज्ञान केन्द्र , बारामूला द्वारा पीपीवी एंड एफआरए पर जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 15 मार्च, 2016 को जम्‍मू व कश्‍मीर के जिला बारामूला में रफियाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांव छटूसा में कृषि विज्ञान केन्‍द्र, बारामूला द्वारा पौधा किस्‍म एवं कृषक अधिकार अधिनियम, 2001 पर एक प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Awareness-cum-Training Programme on PPV&FRA Organized

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री बशीर अहमद भट, एसडीएम, सोपोर, बारामूला ने नवीनतम प्रौद्योगिकियों के इष्‍टतम उपयोग की जरूरत पर बल दिया और विभिन्‍न फसलों में गुणवत्‍ता उत्‍पाद का उत्‍पादन करने के लिए किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने की जरूरत बताई। इन्‍होंने आशातीत परिणामों को हासिल करने के लिए संबंधित विभाग और किसानों के बीच एक समन्वित दृष्टिकोण विकसित करने पर भी बल दिया।

डॉ. डी.बी. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप – केन्‍द्रीय शीतोष्‍ण बागवानी संस्‍थान, श्रीनगर ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी पौधा किस्‍मों और प्रजातियों को पौधा किस्‍म एवं कृषक अधिकार अधिनियम, 2001 के तहत पंजीकृत करायें जिससे उनको अन्‍य हितधारकों द्वारा इन किस्‍मों और प्रजातियों का इस्‍तेमाल करते समय उसका लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्‍न भागों से लगभग 300 किसानों, कृषिरत महिलाओं और ग्रामीण युवकों ने भाग लिया।

(स्रोत : कृषि विज्ञान केन्‍द्र, बारामूला)

×