नाशीजीव जोखिम आकलन के लिए मौसम के आंकड़ों का सृजन करने हेतु स्वरचालित मौसम स्टेाशन का उपयोग’पर कार्यशाला

नाशीजीव जोखिम आकलन के लिए मौसम के आंकड़ों का सृजन करने हेतु स्वरचालित मौसम स्टेाशन का उपयोग’पर कार्यशाला

Workshop on 'Use of automatic weather station to generate weather data for pest risk assessment'

अखिल भारतीय समन्वित अंगूर अनुसंधान परियोजना के कामगारों के लिए ‘रोग तथा कीट नाशीजीव जोखिम आकलन हेतु मौसम के आंकड़ों का सृजन करने हेतु स्‍वचालित मौसम स्‍टेशन का उपयोग’विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 5 जनवरी, 2016 को भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्‍द्र, पुणे में किया गया।

प्रशिक्षुओं को अंगूर के बागों में रोग तथा कीट नाशीजीव जोखिम स्‍तर का आकलन करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करते हुए मौसम स्‍टेशन का उपयोग और आंकड़े हासिल करने के तरीके के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी गई और साथ ही पूर्वानुमान मॉडलों का उपयोग करके रोग तथा कीट प्रबंधन पर मौसम आधारित परामर्श सेवा प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को ऑन लाइन पारस्‍परिक मौसम जानकारी के प्रमाणन की  विधि को विस्‍तार से बताया गया।

यह कार्यशाला अंगूर के बागानों में रोग तथा कीट जोखिम का समय से पूर्वानुमान लगाने में मदद करेगी और साथ ही किसानों को समय से जरूरत आधारित प्रबंधन संबंधी निर्णय लेने में सहयोग करेगी।

(स्रोत :  भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्‍द्र, पुणे)

×