भाकृअनुप – राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल में पशु चिकित्सान औषध विज्ञान पर सम्मेलन

भाकृअनुप – राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल में पशु चिकित्सान औषध विज्ञान पर सम्मेलन

भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्‍थान, करनाल में दिनांक 14 – 16 जनवरी, 2016 को ‘कैलोरीज के अलावा पोषणिक औषध विज्ञान एवं विषविज्ञान’विषय पर इंडियन सोसायटी ऑफ वेटरनिरी फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी (ISVPT)  के 15वें वार्षिक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्‍मेलन का विषय ‘पशुधन के अनेक संक्रमित रोगों का प्रबंधन पोषणिक हस्‍तक्षेपों के माध्‍यम से किया जा सकता है’था।

प्रो. कप्‍तान सिंह सोलंकी, हरियाणा के माननीय राज्‍यपाल ने इस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।

15th Annual Convention of Indian Society of Veterinary Pharmacology & Toxicology15th Annual Convention of Indian Society of Veterinary Pharmacology & Toxicology

डॉ. गुरबचन सिंह, अध्‍यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने उद्घाटन समारोह की अध्‍यक्षता की।

इस सम्‍मेलन का समापन दिनांक 16 जनवरी, 2016 को हुआ।

डॉ. वी.एम. कटोच, पूर्व महानिदेशक, भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे जबकि डॉ. ए.के. श्रीवास्‍तव, निदेशक, भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्‍थान, करनाल ने समारोह की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर डॉ. एन.के. लोहिया, सेवानिवृत्‍त प्रोफेसर, आईसीएमआर समारोह में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पोस्‍टर सत्र (इथनो पशुचिकित्‍सा मेडिसिन, फार्माकोकाइनेटिक्‍स, विषविज्ञान तथा चिकित्‍सा विज्ञान की विभिन्‍न श्रेणियों में) तथा विभिन्‍न मौखिक व्‍याख्‍यानों में विजेताओं को पुरस्‍कार दिए गए।

इस सम्‍मेलन में 300 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

(स्रोत : भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्‍थान, करनाल)     

 

×