‘मृदा व जल संरक्षण तथा जलसंभर प्रबंधन’ पर पाठ्यक्रम

‘मृदा व जल संरक्षण तथा जलसंभर प्रबंधन’ पर पाठ्यक्रम

7 फरवरी, 2015, देहरादून

Certificate Course on

भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्‍थान (IISWC),  देहरादून द्वारा ‘मृदा व जल संरक्षण तथा जलसंभर प्रबंधन पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम’ पर एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाया गया। इसका आयोजन दिनांक 8 अक्‍तूबर, 2014 से 7 फरवरी, 2015 तक संस्‍थान मुख्‍यालय, देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्‍न राज्‍यों (जम्‍मू व कश्‍मीर – 3; पंजाब – 5; असोम – 6; ओडि़शा – 1; तथा मध्‍य प्रदेश – 3) से कुल अठारह अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को डॉ. अम्‍बरीश कुमार, प्रधान वैज्ञानिक (अभियांत्रिकी), भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्‍थान,  देहरादून के समन्‍वय में पूरा किया गया।

 (स्रोत : भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्‍थान (IISWC),  देहरादून)

×